---Advertisement---

New Pension Rule: पेंशन पाने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी ख़बर, अब से सरकार इन सरकारी कर्मचारियों को भी देगी पेंशन

By
On:
Follow Us

New Pension Rule: अब केंद्र सरकार के वे कर्मचारी जो सालाना वेतनवृद्धि से ठीक एक दिन पहले यानी 30 जून या 31 दिसंबर को रिटायर होते हैं उन्हें भी notional increment का लाभ मिलेगा लेकिन केवल पेंशन की गणना के लिए मिलेगा। यह बड़ा फैसला हाल ही में जारी Pension Rule Update के तहत आया है।

दरअसल केंद्र सरकार के बहुत से कर्मचारी लंबे समय से इस मांग को लेकर न्यायालयों में लड़ाई लड़ रहे थे कि अगर वे सालभर की सेवा के बाद सिर्फ एक दिन पहले रिटायर होते हैं तो उन्हें increment से वंचित न किया जाए।

साल 2017 में मद्रास हाई कोर्ट ने पहली बार ऐसे ही एक केस में फैसला कर्मचारी के पक्ष में सुनाया। इसके बाद 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखते हुए इसे वैध ठहराया।

2025 के ऑफिस मेमो के जरिए मिला अधिकार

20 मई 2025 को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने एक ऑफिस मेमोरेंडम जारी किया जिसमें कहा गया कि अब ऐसे सभी पात्र कर्मचारियों को notional increment दिया जाएगा। यह फैसला वित्त विभाग और विधि विभाग की सलाह के बाद लिया गया है।

अब जो कर्मचारी 30 जून या 31 दिसंबर को रिटायर होंगे और जिन्होंने संतोषजनक आचरण के साथ निर्धारित सेवा अवधि पूरी की है उन्हें अगले दिन मिलने वाली वेतनवृद्धि को notional increment के रूप में मान लिया जाएगा लेकिन केवल पेंशन की गणना के लिए ही माना जायेगा।

क्या कहता है Pension Rule Update

यह notional increment सिर्फ पेंशन की गणना के लिए मान्य होगा। इसके अलावा इसका असर किसी अन्य सेवानिवृत्ति लाभ जैसे ग्रेच्युटी, लीव एनकैशमेंट, पेंशन कम्यूटेशन या ग्रुप इंश्योरेंस भुगतान पर नहीं पड़ेगा।

उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो अगर किसी कर्मचारी का 30 जून को वेतन ₹79,000 है और 1 जुलाई को उसे ₹2,000 की वृद्धि मिलनी थी तो पेंशन की गणना ₹81,000 के आधार पर की जाएगी।

पहले क्या था नियम

2006 में आए संशोधित वेतन नियमों के तहत साल में एक बार 1 जुलाई को वेतनवृद्धि तय की गई थी। 2016 में यह दो बार 1 जनवरी और 1 जुलाई कर दी गई।

लेकिन जो कर्मचारी इन तारीखों से ठीक एक दिन पहले रिटायर होते थे उन्हें सालभर की सेवा के बावजूद increment का लाभ नहीं मिलता था जिससे उनकी पेंशन पर असर पड़ता था।

इससे किसे होगा लाभ

बात की जाए लाभ की तो ऐसे सभी केंद्रीय कर्मचारी जो 30 जून या 31 दिसंबर को रिटायर हुए हैं या होंगे उन्हें लाभ मिलेगा।

इसके अलावा जिन्होंने अपनी पूरी वार्षिक सेवा पूरी की है और जिनका सेवा आचरण संतोषजनक रहा है।पेंशन की गणना अब notional increment के साथ की जाएगी जिससे मासिक पेंशन की राशि बढ़ जाएगी।

यह Pension Rule Update उन हजारों रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है जो अब तक सिर्फ एक दिन के अंतर के कारण अपनी पेंशन में वृद्धि से वंचित रह जाते थे।

अब उन्हें उस सेवा का न्यायपूर्ण लाभ मिलेगा जिसे उन्होंने पूरे समर्पण के साथ निभाया है।

Jitendra

Jitendra Saini is a finance writer with 5+ years of experience and an MBA in Finance. He simplifies complex financial topics to help readers make smarter money decisions.

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment